ऑपरेशन एंटीवायरस विशेष अभियान में ऑनलाइन ठगी सेक्सटोर्शन मामले मे दो गिरफ्तार
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) पुलिस थाना अधिकारी द्वारा टीम गठित कर ऑनलाइन ठगी सेक्सटोर्शन ओएलएक्स आदि फ्रॉड के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान एंटीवायरस के तहत और सूचना तंत्र व तकनीकी सहायक की सहायता से थाना अंतर्गत ग्राम हरसाना के पास दबीश देकर कार्यवाही करते हुए विभिन्न सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर सेक्सटोर्शन की वीडियो वायरल करने की धमकी देकर विभिन्न अनजान लोगों से मोबाइल पर कॉल व व्हाट्सएप ऐप पर चैट करके एवं स सस्ता बाजार एप लिंक लोगों से ऑनलाइन ठगी करने में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।जिसका प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
साहिल पुत्र मोहम्मद खा जाति मेंव उम्र 20 साल निवासी जोना खेड़ा पहाड़ थाना लक्ष्मणगढ़ हसीन पुत्र जैका जाति मेंव उम्र 20 वर्ष निवासी घड़ी सील पट्टी कैथवाडा जिला डीग को गिरफ्तार कर 10 एंड्राइड मोबाइल मय सिम बरामद किए गए।