युवाओं को बेसहारा गाय की दुर्दशा देखकर मन हुआ विचलित
लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) क्षेत्र के नगर पालिका मौजपुर में शनिवार को श्याम मित्र मंडल मौजपुर द्वारा एक बेसहारा लावारिस गाय को पशु चिकित्सालय अलवर पहुंचाया गया।
मोहित जैन ने बताया कि एक लावारिस गाय जिसका एक्सीडेंट हो गया था। जो करीब 7 दिन से मौजपुर पीएनबी बैंक के पास लावारिस पड़ी हुई थी। जैसे ही श्री श्याम मित्र मंडल को सूचना मिली तुरंत प्रभाव से प्राथमिक उपचार करा कर बेसहारा गाय को अलवर पशु चिकित्सालय पहुंचाया गया ।
श्री श्याम मित्र मंडल की टीम ने घायल और बेसहारा गायों की सेवा को अपना मिशन बनाया है। टीम के सदस्यों को कहीं घायल या बीमार गाय नजर आती है। तो वे इसका न केवल इलाज कराते हैं, बल्कि उसे गौशाला पशु चिकित्सालय भी पहुंचाते हैं। टीम में शामिल सभी सदस्य व्हाट्सएप व फेसबुक आदि से जुड़े हुए हैं। उन्हें कहीं घायल या बीमार गाय के बारे जानकारी मिलती है वे मौके पर पहुंचते हैं और उसका इलाज कराकर उसे गौशाला पहुंचाते हैं।इस मौके पर श्याम मित्र मंडल टीम के विश्वास शर्मा पियूष सोनी पंकज कटारा मोहित जैन चेतन जैमन आदि मौजूद रहे।