साईकिल पर शिक्षा की उड़ान: 27 छात्राओं को साइकिल वितरण
गुरला (बद्रीलाल माली) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को साईकिल वितरण कार्यक्रम हुआ । साईकिल वितरण प्रभारी अनिल कुमार वासवानी ने बताया की विद्यालय की 27 छात्राओं को साइकिल वितरण सरपंच प्रतिनिधि बालूलाल आचार्य द्वारा एस डी एम सी के नंदसिंह राठौड़ , विधायक प्रतिनिधि नानूराम आचार्य , चंदू सेन , गोपाल सुथार ,वार्ड पाँच शोभा लाल ग्राम पंचायत सह सचिव मोहित पाराशर की उपस्थिति में किया गया ।प्रधानाचार्य मोहिनी खटिक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य लीला माहेश्वरी , गिरिजा व्यास , सत्यनारायण मारू ,मुकेश कुमावत , ओम प्रकाश घाँचा व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।