स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 41 यूनिट ब्लड हुआ संग्रहित
लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) इनाया नर्सिंग होम केयर एवं जे के प्रॉपर्टी के सौजन्य से इनाया नर्सिंग होम कठूमर रोड वसुंधरा ग्राउंड में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रुपेंद्र शर्मा,डॉ पंकज मिश्रा डॉ नरेंद्र कौशिक के सानिध्य में जीवनधारा ब्लड बैंक अलवर द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । रक्तदान शिविर में युवाओं में उत्साह देखने को मिला। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 41 यूनिट ब्लड स्टोरेज किया गया।.कैम्प में पहली बार 10 रक्त दाता आए जिनमे एक महिला राहिला ख़ान द्वारा भी रक्त दान किया गया। इस अवसर पर ख़ुशी ख़ान,साजिद ख़ान,मोहित जोशी,सियासत,ओमप्रकाश शर्मा,नवीन साहू,डॉ तारीफ़ ख़ान,इक़बाल ख़ान,तूफ़ान बना, सौरभ साहू,रोबिन सिंह,रोहिल ख़ान,अस्मीन ख़ान,आसम ख़ान,इरसाद ख़ान,श्याम खत्री,मोनू अनिल अग्रवाल व ब्लड बैंक टीम उपस्थित रहे.।