गोविंदगढ़: सरकारी कार्यक्रम में नाश्ता मंगवाया, दुकानदार को नहीं मिली पेमेंट: अधिकारियों के चक्कर काट-कर कर हुआ परेशान
गोविंदगढ़ (अलवर) पंचायत समिति गोविंदगढ़ में पंचायती राज रिफ्रेशर प्रशिक्षण अभियान के तहत सरपंच, ग्राम पंचायत समिति प्रधान, उप प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम विकास अधिकारी, वार्ड पंच, महिला सभा साथीन का संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 फरवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 तक आयोजित हुआ था।
इस कार्यक्रम के दौरान भोजन और नाश्ते की व्यवस्था की गई थी, लेकिन आरजीएसवाई प्रशिक्षण के दौरान दुकानदार को भोजन और नाश्ते के भुगतान को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
सैनी मिष्ठान भंडार के कृष्ण कुमार सैनी ने बताया- पंचायत समिति द्वारा फरवरी माह में आयोजित इस संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में भोजन और नाश्ता दिया गया था, जो रामबास स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी केंद्र में आयोजित हुआ था।
इस कार्यक्रम का भुगतान 1 लाख 54 हजार 490 रुपए है, लेकिन भुगतान के लिए वह लगातार पंचायत समिति के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनका भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में उन्होंने विधायक सुखवंत सिंह को ज्ञापन सौंपा और भुगतान जल्दी करवाने का आग्रह किया है।
कार्यवाहक विकास अधिकारी लेखराज सैनी ने बताया- संबंधित भुगतान की यूटिलिटी चालान (UC) जिला परिषद अलवर को भेजी गई है। उच्च अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है और समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा।