जिला स्तरीय बीमा समिति की बैठक का हुआ आयोजन :बीमा क्लेम करने की प्रक्रिया को जन-जन तक पहुंचाएं-जिला कलेक्टर

खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
जिला कलेक्टर किशोर कुमार के अध्यक्षता में भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा जिला स्तरीय बीमा समिति (DLIC) की बैठक सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट, खैरथल-तिजारा में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने बीमा योजनाओं के लाभ आमजन को बताकर इन योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए साथ ही पिछली बैठक में दिए निर्देशों की पालना की समीक्षा की। उन्होंने स्कूलों में नो बेग-डे पर पर बीमा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को इसके प्रति जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने उच्च शिक्षा कॉलेज में भी जागरूकता कार्यक्रम कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला बैंक अधिकारी को समस्त बैंकों में सरकार द्वारा चलाई जा रहे हैं विभिन्न बीमा योजनाओं के फ्लेक्स बैनर लगाने के निर्देश दिए तथा बैंक स्तर पर नियमित जागरूकता शिविर लगाए जाने की निर्देश दिए।
बैठक के दौरान चर्चा में बीमा क्लेम करने की जानकारी आमजन को ना पता होने के कारण लाभार्थी योजना में पंजीकृत होते हुए भी योजना का लाभ नहीं ले पाते जिस पर जिला कलेक्टर ने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की बीमा क्लेम करने की प्रक्रिया को जन-जन तक पहुंचाने हेतु उचित प्रचार-प्रसार तथा बैंकों द्वारा सुलभ तरीके से लाभार्थियों तक बीमा राशि पहुचाने हेतु कार्य योजना बनाकर आमजन को लाभान्वित करने के लिए कहा।
जिला कलेक्टर ने विभागों में कार्यरत आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहित विभिन्न संविदाकर्मी, ऑपरेटर को ग्रुप इंश्योरेंस के माध्यम से बीमा योजना से जोड़ने के निर्देश दिए ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का फायदा लाभार्थी को मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न कंपनियों में कार्यरत मजदूर को जागरुक कर इन योजनाओं से जोड़ने हेतु निर्देशित किया ताकि सबको बीमा अभियान की सफल क्रियान्वित हो सके।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, उप निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग सुरभि कुमारी चौधरी, एलडीएम अनुपम नैंथानी, शाखा प्रबंधक एलआईसी, शाखा प्रबंधक बजाज एलयांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।






