रात में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली दिए जाने से आक्रोशित किसानों ने बिजली घर पर किया विरोध प्रदर्शन

Dec 9, 2024 - 19:24
 0
रात में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली दिए जाने से आक्रोशित किसानों ने  बिजली घर पर किया विरोध प्रदर्शन

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिले में बयाना क्षेत्र में डिस्कॉम प्रशासन द्वारा बारी बारी से एक-एक सप्ताह के लिए रबी की फसल की सिंचाई के लिए रात में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली दिए जाने से आक्रोशित किसानों ने बयाना के बिजली घर कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही अफसरों के नहीं मिलने पर डिस्कॉम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करके तालाबंदी भी की गई। पीड़ित किसानों ने बताया कि हमे दिन की जगह रात में बिजली दी जा रही है साथ ही रात में भी पूरी बिजली नहीं दी जा रही है। बिजली देने के दौरान रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कई बार फीडर ट्रिप होने से बिजली गुल हो जाती है जिससे निर्धारित 6 घंटे के बजाय सिर्फ तीन-चार घंटे ही बिजली मिल पा रही है। ट्रिपिंग होने के बाद दोबारा बिजली आने के इंतजार में किसानों को कड़ाके की सर्दी में रातभर खेत में खड़ा रहना पड़ रहा है जिससे वह बीमार पड़ रहे है। पीड़ित किसानों ने बताया कि डिस्कॉम की लापरवाही से किसानों की मेहनत एवं फसल खराब हो सकती है जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। किसानों की समस्या पर ना तो सरकार ध्यान दे रही है और ना ही प्रशासन। डिस्कॉम एक्सईएन विवेक शर्मा का कहना है कि क्षेत्र में बिजली तंत्र को मजबूत करने के लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। जल्द ही कुछ नए बिजलीघर चालू होंगे जिससे बिजली सप्लाई में गुणात्मक सुधार होगा। कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के दौरान किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र कसाना, सुभाष सालाबाद, चंदन सिंह, संदीप सिंह, वेदू गुर्जर, गगन सिंह, नादान, विक्रम कसाना, अमीर सिंह, वासुदेव, अजयसिंह, करतार सिंह,भागीरथ सिंह, मनोज कसाना, जगन्नाथ डीलर आदि लोग मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है