मैराथन दौड़ का आयोजन 12 को ,विजेताओं को मिलेगा नगद पुरुस्कार
भरतपुर, 11 दिसम्बर। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रन फॉर विकसित राजस्थान के अन्तर्गत गुरुवार, 12 दिसम्बर को 10 किमी मैराथन दौड का आयोजन किया जा रहा है।
आयुक्त नगर निगम श्रवण विश्नोई ने बताया कि यह दौड यातायात चौराहा से प्रातः 7 बजे प्रारम्भ होकर मल्टीपर्पज चौराहा-मल्टीपर्पज चौराहा से द-बाग होटल, द-बाग होटल से मल्टीपर्पज चौराहा, मल्टीपर्पज चौराहा से यातायात चौराहा, यातायात चौराहा से लक्ष्मण मंदिर, लक्ष्मण मंदिर से यातायात चौराहा पर समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि मैराथन दौड में भाग लेने के लिये प्रतिभागी द्वारा अपना नाम, मोबाईल नम्बर, व्हाटस एप के जरिये मोबाईल नम्बर 8949350512 पर दर्ज कराकर नामांकन किया जा सकता है। इसके साथ-साथ उक्त मोबाईल के व्हाट्स एप स्टेटस पर रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक उपलब्ध है। जिसके द्वारा भी रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रथम विजेता को 11,000 रू द्वितीय विजेता को 5,100 रू एवं तृतीय विजेता को 2,100 रू का पुरुस्कार दिया जावेगा। उक्त मैराथन के अलावा फन मैराथन भी होगी जिसमें बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी प्रतिभागी भाग ले सकता है। फन मैराथन प्रातः 7.30 बजे पर यातायात चौराहे से प्रारम्भ होकर लक्ष्मण मंदिर व लक्ष्मण मंदिर से यातायात चौराहे पर समाप्त होगी।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय