चौराहे पर खड़े 2 अज्ञात युवक: चोरी में काम आने वाले औजारों से भरे बैग व बिना नम्बरी बाइक छोड़ हुए फरार
बेग मे मिले सोने के जेवरात, चांदी के सिक्के
भरतपुर के अटलबन्ध चोराहे पर गुरुवार सुवह लोगो के टोकने पर बाइक पर नशे में धुत्त दो अज्ञात चोर सोने के जेवरात, चांदी के सिक्के, नोटो की एक गड्डी के साथ चोरी में काम आने बाले औजारों से भरे बैग व बिना नम्बरी एक बाइक को छोड़कर मौके से फरार हो गए। अटलबन्ध मंडी के व्यापारी अंकित अग्रवाल ने बताया कि गुरूवार को सुवह करीब 9 बजे वे अपने अन्य व्यापारी साथियो गौरव सिंघल, सूरज पंसारी, मनीष कंसल, सतीश, गोपाल गुप्ता, सुनील सिंघल व मनोज आदि के साथ अटलबन्ध चौराहे पर खड़े थे तभी एक बिना नम्बरी बाइक पर सवार नशेवाज जैसे दो युवकों को एक बैग के साथ देख उन्होंने अनायास ही मजाक में चोर चोर कहा तो दोनों युवक बैग को फेक व बाइक को खड़ा कर भागने लगे जिनका पीछा भी किया गया लेकिन वे हाथ नही आये। बैग की तलाशी में जब सोने के जेवरात व चोरी में काम आने बाले औजार मिले तो व्यापारियों को यह समझते देर नही लगी कि मामला कही चोरी कर भाग रहे चोरो का है। घटना की जानकारी के बाद मंडी अटलबन्ध चौराहे पर लोगो की भीड़ जमा हो गई।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय