खैरथल में दूसरे दिन भी चला अतिक्रमण हटाने का अभियान: लोगों ने पक्षपात का लगाया आरोप
आधे घंटे की कार्रवाई के बाद दुकानदारों ने फिर जमाया सामान
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) जिला कलक्टर के निर्देश पर खैरथल नगर परिषद ने शहर में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान महज खानापूर्ति बन रहा है। टीम ने आरम्भ किए अभियान के दूसरे दिन दोपहर दो बजे बाद कार्रवाई रेलवे फाटक से चालीस फीट रोड व अंडरब्रिज तक की गई। केवल दुकानों के बाहर लगे साइन बोर्ड, मेज स्टूल हटाने का कार्य किया गया। वहीं कुछ दुकानदारों से जुर्माना राशि वसूल की गई। अभियान दस्ते के आगे निकलते ही दुकानदारों ने फिर अपने सामान को सड़कों पर लगा दिया। वहीं कुछ लोगों ने परिषद कर्मियों पर आरोप लगाया की वह कार्यालय से रवाना होते ही अपने चेहतों को फोन कर देते हैं।
उधर, परिषद के आयुक्त जगदीश खींचड़ ने बताया की परिषद क्षेत्र में हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए बुधवार को कार्रवाई की गई। आम रास्ते पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के साइन बोर्ड, कपड़े, स्टूल, मेज को जब्त करते हुए परिषद के वाहनों में भर कर ले जाया गया। वहीं कार्रवाई में व्यवधान डालने वाले दुकानदारों से 4300 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई।
खींचड़ ने बताया की यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता भूपेंद्र गुर्जर, सहायक राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार, वरिष्ठ सहायक सुबेसिंह, कमलेश कुमार सहित सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
उधर, दूसरी और शहर के अनेकों बुद्धिजीवियों ने परिषद प्रशासन से शहर के रेलवे फाटक से हेमू कालानी चौक, चौक से मानु मच्छी वाले रास्ते पर, अग्रसेन चौक से रेलवे स्टेशन मार्ग पर, सब्जी मंडी में अभियान सख्ती से चलाए जाने की मांग की। इन स्थानों पर दुकान ही सड़क पर लगाई जाती है जिससे पैदल निकलना भी दुश्वार हो जाता है।