यूथ कांग्रेस की सभा का हुआ आयोजन पोस्टर का किया विमोचन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा यूथ कांग्रेस की एक बैठक बुधवार को यूथ कांग्रेस कार्यालय में यूथ कांग्रेस जिला प्रभारी नरेंद्र प्रताप गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
यूथ कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष इकबाल खान, जिला महासचिव विनोद जाटव व जिला सचिव जरनैल खां ने बताया कि बैठक के प्रारम्भ में बैठक के मुख्यवक्ता विधानसभा प्रभारी नरेंद्र प्रताप गुर्जर, महेन्द्र राठी सहित अन्य वक्ताओं का साफा बन्धन व माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। बैठक में नरेंद्र प्रताप गुर्जर ने कहां की वर्तमान में प्रदेश सरकार एक वर्ष के कार्यकाल का बेमिसाल पर्व मना रही हैं। जबकि प्रदेश में हालत यह कि प्रदेश की भाजपा सरकार न तो युवाओं को रोजगार दे पाई है। ओर न ही किसानों को सिंचाई के लिये विद्युत सप्लाई उपलब्ध करा पा रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। बैठक में आगामी 21 दिसम्बर को जयपुर मे प्रस्तावित मुख्यमंत्री आवास के घेराव कार्यक्रम का पोस्टर का विमोचन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जिम्मेदारी सौपी । वही बैठक मे
यूथ कांग्रेस के जिला प्रभारी नरेंद्र प्रताप गुर्जर, महेंद्र राठी, जगमोहन सिंह, मनीष कुमार, इकबाल खान, मोहम्मद रफीक, विनोद जाटव, आसू, सोनू मौजपुर, मुनेश मीना, जरनैल खान, कुलदीप, भागचंद बैरेर, मुस्तफा, राजेश मीणा, हमीद खान के अलावा युवा कांग्रेस के पद अधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।