28 वा विशाल भक्ति ज्ञान सम्मेलन एवं भंडारा
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
श्री श्री 1008 श्री स्वामी अनंत प्रकाशानंद पुरी जी महाराज की असीम कृपा से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री अद्वैत स्वरूप अनंत आश्रम पंजाबी कॉलोनी जालूकी रोड विशाल संत समागम एवं भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
इस सम्मेलन में पूज्य श्री बाबा जी महाराज एवं दूर-दूर से संत महापुरुष अपना आशीर्वाद देकर सर्व संगत को कृतार्थ करेंगे। कार्यक्रम स्वागत 25 दिसंबर बुधवार शाम 5:00 बजे सत्संग प्रवचन शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक। 26 दिसंबर वीरवार को ध्वजारोहण सुबह 9:00 बजे सत्संग प्रवचन प्रातः 10:00 बजे गुरु का अटूट लंगर दोपहर 1:00 बजे से प्रारंभ होगा।
निवेदक संत श्री निश्चल पुरी संत श्री प्रज्ञा पुरी जी एवं श्री अनंत सेवा समिति लक्ष्मणगढ़ ने इस पावन बेला पर पहुंचकर सतगुरु देव का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन को सफल बनाए।