"साईबर प्रहरी प्रशिक्षण" अभियान के तहत 2 दिवसीय प्रशिक्षण पुलिस सभागार में आयोजित

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय)
भरतपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार "साईबर प्रहरी प्रशिक्षण" अभियान के तहत जिले के थानों में साईबर एवं सोशल मीडिया से सबंधित कार्य करने वाले कार्मिकों एवं अनुसंधान अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय स्तर पर दिनांक 19.12.2024 एवं 20.12.2024 को 2 दिवसीय प्रशिक्षण पुलिस सभागार में आयोजित किया गया। इस 2 दिवसीय कार्यक्रम में जिला भरतपुर, धौलपुर एवं डीग के 65 पुलिस कार्मिकों को साईबर अपराधों की पहचान, जांच एवं उसकी रोकथाम तथा अपराधियों को ट्रेस आउट करने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर बारीकी से प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान सोशल मीडिया प्लेटफार्मों जैसे YouTube, Twitter (X), Facebook, Instagram, WhatsApp आदि पर हो रहे अपराधों की पहचान, जांच और निवारण, साथ ही मोबाइल फोरेंसिक, CDR/IPDR विश्लेषण, क्रिप्टोकरेंसी और ब्लैकचेन अपराधों की जांच, और ईमेल फॉड की जांच के विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा पुलिस कार्मिकों को सम्बोधित कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने डीजी इंटेलीजेंस एवं आईटीए के निदेशक दीपक भार्गव एवं उनके द्वारा भेजे गये प्रशिक्षकों की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।






