कुंडला विद्यालय की तीन छात्राओं को भेंट किए पीसी टेबलेट
सकट. क्षेत्र के कुंडला गांव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को सरपंच राजेश कुमार बैरवा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधालय की तीन छात्राओं को पीसी टेबलेट भेंट किए गए। विधालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य शंकर लाल माली ने बताया कि विधालय की कक्षा 12 की छात्रा सुनीता मीना ने बोर्ड परीक्षा में 92.20 प्रतिशत एवं सुमन मीना ने 91.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए वहीं कक्षा 10 वीं की छात्रा गुंजन बाई पांचाल ने बोर्ड परीक्षा में 89.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए जाने पर राज्य सरकार की और से छात्राओं के लिए भेजे गए पीसी टेबलेट भेंट किए गए। इस मौके पर झब्बू राम मीना ,लालजी राम मीना, हेमन्त कुमार ,हरिराम,छुट्टन लाल,भरत लाल,रामनारायण मीना सहित विधालय स्टॉफ मौजूद रहा।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट