सर्दी से बचाव के लिए भामाशाह ने स्कूली विद्यार्थियों को बांटी जर्सियां, खिले चेहरे
सकट. क्षेत्र के नीमला गांव के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में नीमला निवासी के भामाशाह रामेश्वर प्रसाद विजय हाल निवासी मुंबई के द्वारा अपनी नवासी सौम्या विजय के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 1 से 5 तक के विधार्थीयो को जर्सी वितरित कि गई,जर्सी पाकर विधार्थियो के चेहरे खिल उठे। प्रधानाचार्य मंजू बैरवा ने कहा कि बालकों को ऊनी वस्त्र मुहैया करना पुनीत कार्य है। ऐसे रचनात्मक आयोजनो में आमजन को भी सहभागीदारी निभानी चाहिए। इस मौके पर समाज सेवी हरि ओम पांडू,रामदयाल बड़वाला,देशरतन गुप्ता,कन्हैयालाल मीणा, चंदनमल शर्मा, रमाकांत मिश्रा, रामावतार बावड़ी वाला, दीनदयाल, पंकज शर्मा ,अमर सिंह,रामखिलाड़ी,कमलेश,राधेश्याम,केदार,मातादीन,प्रेम,कौशल किशोर अनुप,सुनीता सैनी,उर्मिला,अंजली, सहित अन्य ग्रामीण व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट