राष्ट्रीय जन सेवा टीम ने सकट क्षेत्र के कई विद्यालयों में स्कूली बच्चों को जूते मौजे एवं गर्म कपड़े किए वितरित
सकट (अलवर) जनहितार्थ ओर समाज सेवा व शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार का कार्यक्रम राष्ट्रीय जन सेवा टीम के द्वारा निरंतर पुनीत कार्य जारी हैं, उसी क्रम में शिक्षा ही सेवा है के भाव से ठंड से बचाव के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुरेटा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनी का बास सकट, राजकीय प्राथमिक विद्यालय टाकड़ा का बास सकट में समस्त बच्चों को जर्सी, मोजे एवं जूते वितरण किए गए। जूते मोजे और जर्सी पाकर बच्चें ख़ुशी से खिल उठे। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ के द्वारा राष्ट्रीय जन सेवा टीम के सदस्यों का स्वागत किया और ग्राम वासियों व बच्चों के माता पिता के द्वारा टीम कार्यों की सहराना की गई। इस अवसर पर सुरेंद्र सेक्रेटरी कुण्डरोली, सुरेश कुण्डरोली,पी आर मीणा रूपवास विश्राम सेन श्रीचंदपुरा हीरालाल मीणा इंदपुरा राजेंद्र काकरवाल नीमला भजन नीमला राकेश शर्मा नीमला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट