जीटी कॉलेज में सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
कस्बे की गोस्वामी तुलसीदास पीजी महाविद्यालय सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ किरोड़ी धाम में हुआ। महाविद्यालय के निदेशक सहदेव सैनी ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रभारी विजेन्द्र सिंह सैनी ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस दौरान स्वयंसेवकों की ओर से महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई की गई। जिसके बाद भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस दौरान महाविद्यालय के व्याख्याता ताराचंद सैनी, सुरेश चारण, पंकज कुमार, अरिवंद सैनी, राजेन्द्र प्रसाद सैनी, किशोरीलाल सैनी, सुभाष चंद्र सैनी, सुमन सैनी, सोनाली शर्मा, रिकं कंवर, शीला सैनी आदि मौजूद थे।