राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खरकड़ी कलां, में वॉलिंटियर्स का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खरकड़ी कलां, नारायणपुर (कोटपुतली बहरोड़ ) में वॉलिंटियर्स प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न । प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा ने वॉलिंटियर्स को उनके कार्य , दायित्व ओर भूमिका से अवगत कराया , KRP बनवारी लाल सैनी वरिष्ठ अध्यापक बामनवास कांकड़ ने बताया कि PEEO गढ़ी और खरकड़ी कलां के अधिनस्थ आने वाले सभी विद्यालयों में वॉलिंटियर्स प्रशिक्षण देकर वॉलिंटियर्स को प्रारंभिक शिक्षा की चुनौतियां, वॉलिंटियर्स के कार्य एवं भूमिका, विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन , प्रक्रिया एवं कार्य, बालिका शिक्षा में प्रेरकों की भूमिका, टीम ओर टीम भावना तथा शिक्षा के लिए वातावरण निर्माण हेतु विशेष अभियान की जानकारी दी तथा विद्यालय के शैक्षिक , भौतिक विकास में अपना पूर्ण सहयोग करने की शपथ दिलवाई गई । प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा ने सभी वॉलिंटियर्स का आभार व्यक्त किया, इस मौके पर किशोरी लाल सैनी, हरफूल सैनी, रामकिशन पांडे, स्टाफ राजवीर सिंह शेखावत , कृष्ण कुमार , मूल चन्द सैनी, राधा देवी, सुनीता यादव , हरिनारायण सैनी ओर भगीरथ रैगर उपस्थित रहे ।