नाबार्ड द्वारा स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारियो का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Oct 13, 2023 - 15:47
Oct 13, 2023 - 16:29
 0
नाबार्ड द्वारा स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारियो का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

बानसूर, कोटपूतली-बहरोड़ 

 युवा जागृति संस्थान प्रभु भवन चंदूवाली रोड बानसूर पर सहायक महाप्रबंधक जिला विकास अलवर प्रदीप चौधरी द्वारा मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात उन्होंने स्वयं सहायता समूह के सभी पदाधिकारी को स्वयं सहायता समूहों का प्रबंधन, क्षमता विकास एवं व्यवसाय विविधिकरण हेतु आवश्यक जानकारी दी समूहों को महिला सशक्तिकरण की दिशा में मुख्य स्तंभ बताते हुए समूह के माध्यम से आजीविका चलाने समूह में महिलाओं की भागीदारी का महत्व बताया कार्यक्रम में समूह द्वारा आवश्यक रिकॉर्ड के संधारण बचत का समुचित उपयोग कर स्वरोजगार स्थापित करने पर बल दिया गया साथ में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC )के अंतर्गत घर घर केसीसी अभियान की जानकारी देते हुए सावधि ऋण एवं व्यय के लिए जैसे मवेशियों की खरीद, पंप सेट, भूमि विकास, वृक्षारोपण, ड्रिप सिंचाई की जानकारी देते हुए किसानों को कर्जमुक्त करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए लाभ लेने की योजना के बारे में बताया पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थियों जिनके पास केसीसी अकाउंट नहीं है उन्हें इसका लाभ घर-घर केसीसी अभियान के तहत पहुंचाया जाएगा।

युवा जागृति संस्थान गोकुल चंद सैनी ने महिलाओं को तैयार उत्पादों की ब्रांडिंग विपणन संबंधित जानकारी देते हुए समूहों की आय बढ़ाने एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करने के लिए प्रोत्साहित किया गया

इस मौके पर युवा जागृति संस्था सचिव गोकुल चंद सैनी, सहायक महाप्रबंधक जिला विकास अलवर प्रदीप चौधरी , युवा जागृति मिल्क एंड एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड बोर्ड ऑफ डायरेक्टर मनीषा देवी , विकास कुमार , विपिन शर्मा, कंचन सैनी , सत्यवीर यादव , एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थिति रही।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow