प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना प्रोत्साहन शिविर 26 दिसंबर को
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
केन्द्र सरकार की महत्वाकाँक्षी योजना प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के प्रभावी रूप से कियान्वयन एवं कृषि उत्पाद आधारित छोटे उद्योग धन्धो को प्रोत्साहन देने हेतु दिनांक 26.12.2024 गुरूवार को कृषि उपज मण्डी समिति, खैरथल के सभागार में प्रातः 11.00 बजे एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
कृषि उपज मंडी समिति खैरथल के सचिव सुरेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि इस कार्यशाला में राज० राज्य कृषि विपणन बोर्ड जयपुर से प्रोजेक्ट मैनेजमैन्ट टीम सहित सभी जिला रिसोर्स पर्सन सभी बैंको के प्रतिनिधि एल.डी. एम. पंजाब नेशनल बैंक एंव अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भाग ले रहे है। इन्होंने क्षेत्र के समस्त किसानों, व्यापारियो एंव उद्यमियो को सूचित किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यशाला का लाभ उठावे।
उन्होंने बताया कि उक्त योजना में उद्यमी को उसकी पूंजीगत लागत का 35 प्रतिशत अनुदान एवं अधिकतम 10.00 लाख अनुदान प्रदान किया जाता है।