एक रोजा इजलास ए आम व 28 वां सालाना अंजुमन का हुआ आयोजन
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के मदीना मस्जिद के पास मदरसा अरबिया सल्फिया हिदायतुल उलूम का एक रोजा इजलास ए आम व 28 वां सालाना अंजुमन का आयोजन हुआ। शोबा दावत व तबलीग शहरी जमीअत अहले हदीस की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में मदरसा के करीब 60 बच्चों ने अरबी, उर्दू, हिंदी व अंग्रेजी में तकरीर, नजम, मुकालमा व तिलावत पेश की। कार्यक्रम में मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने शिरकत की और संबोधित करते हुए कहा कि 60 बच्चों ने जिस तरह अलग अलग भाषा में अपने प्रोग्राम प्रस्तुत किए है ये काबिल ए तारीफ की बात है। दीनी तालिम आज के दौर में बहुत जरूरी है। दुनियावी तालीम तो सरकारी स्कूलों से प्राप्त हो जाती है लेकिन दीनी तालिम के लिए मदरसों का बहुत बड़ा योगदान है। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न कक्षाओं में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों का इमामत देकर सम्मान किया गया। वहीं देर शाम को इन्दौर से आए मौलाना शेख अब्दुल हमीद मदनी और हैदराबाद से आए शेख सैय्यद हुसैन मदनी ने तकरीर की और तालिम की अहमियत पर जोर दिया। कार्यक्रम की सदारत अब्दुल शकूर गैसावत ने की वहीं शेख अब्दुल सलाम मदनी ने संचालन किया। इस दौरान अब्दुल हन्नान रियाज़ी, शेख असलम मदनी, मोहम्मद शब्बीर गौड़, मोहम्मद रफीक रांदड़, आरिफ अलसन, अब्दुल हमीद, मोहम्मद हुसैन, अब्दुल रब उर्फ मुन्ना गौरी, अब्दुल हकीम गौरी, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद अशफाक, शोएब गौरी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।