श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के पुत्रो व गुरु गोविन्द सिंह जी की माता जी की याद मे शहिदी सप्ताह मनाया
नौगांवा ,अलवर (छगन चेतिवाल)
मुबारिकपुर गुरुद्वारा ,श्री गुरु सिंह सभा मुबारिकपुर में दिनांक 21-12-2024 से 27-12-2024 तक श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के पुत्रो व गुरु गोविन्द सिंह जी की माता जी की याद मे शहिदी सप्ताह रोज शाम को 6 बजे से 9बजे तक मनाया जा रहा है
जिसमे अलग अलग कीर्तन करने वाले जत्थे सगंत को अपने शब्दो से निहाल कर रहे है..इसके उपरांत दिनांक 27-12-2024 को एक नगर कीर्तन जिसका नाम शान्ति चेतना मार्च रखा गया है जो शाम को 3 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मुबारिकपुर पहचेगा.... यह पुरा कार्यक्रम बाल वीर दिवस के उपलक्ष में किया जा रहा है.. यह धार्मिक पर्व नहीं है बल्कि यह मानवता के प्रति गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों व गुरु गोविंद सिंह जी की माता जी को याद करने का दिन है ऐसे में यह दिन हमें उनकी बलिदानों शिक्षाओं पर विचार करने और एक न्याय पूर्ण समाज की दिशा में आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी देता है गुरु गोविंद सिंह देव जी की शिक्षाएं प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है साथ ही हमें सच्चाई का रास्ता भी दिखती है इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी सेवक रविंद्र सिंह ईश्रर जनक सिंह प्रतिपाल सिंह जसवीर सिंह अमरजीत सिंह ज्ञानी गुरदयाल सिंह आदि सेवक मौजूद रहे