प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विश्व शांति भवन भरतपुर सेवा केन्द्र पर चेतन्य नौ देवियों की दिव्य झांकी का आयोजन

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय विश्व शांति भवन, भरतपुर सेवाकेंद्र पर चेतन्य नौ देवियों की दिव्य झाँकी का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में सेवाकेंद्र पर बाल ब्रह्मचारिणी ब्रह्माकुमारी बहिनों की अदभुत दिव्य झाँकी का उदघाटन शिवानी दायमा, जिला अध्यक्ष, भाजपा भरतपुर,राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी, ब्रह्मा कुमारी बबीता दीदी, भ्राता विष्णु सैनी, जिला अध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद भरतपुर, भ्राता राकेश सिंह, वरिष्ठ अधिबक्ता भरतपुर , डॉ. मीनाक्षी गुप्ता, निदेशक सिटी हॉस्पिटल,भरतपुर, डॉ. अर्चना सिंह, प्रोफेसर महारानी श्री जया कॉलेज, भरतपुर, ब्रह्मा कुमारी प्रवीणा बहिन, ब्रह्मा कुमारी योगिता बहिन, ब्रह्मा कुमारी पावन बहिन, ब्रह्मा कुमारी जागृति बहिन, ब्रह्मा कुमारी अन्नू बहिन, ब्रह्मा कुमारी वर्षा बहिन, ब्रह्मा कुमारी रजनी बहिन एवं समस्त ब्रह्मा वत्सों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ |
इस अवसर पर शिवानी दायमा ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा की जिस प्रकार नवरात्री में देवियों का पूजन कर आह्वान करते है की समाज से कुरीतियाँ भ्रष्टाचार से मुक्त हो सके हमारी ये ब्रह्मा कुमारी शिव शक्ति बहिने समाज को बुराइयों से मुक्त करने का अहर्निश कार्य कर रही है |
कार्यक्रम में शिव शक्ति स्वरुपा राजयोगिनी कविता दीदी ने कहा नवरात्रों में नवीनता हमारे जीवन में आ जाती है अंधकार दूर हो जाता है एवं परमात्मा से ज्ञान, गुण,शक्तियाँ, प्रकाश लेकर संसार की आत्माओं को देते है जिससे मानव समाज का कल्याण होता हैं l
भ्राता विष्णु सैनी ने कहा की ब्रह्माकुमारी बहिने स्वयं साक्षात् देवीयाँ है सारी दुनिया को सुख, शांति,आंनद,शक्ति, प्रेम का संदेश देकर इस कलयुगी दुनिया को सतयुग में बदल रही है |
भ्राता राकेश सिंह, एवं ब्रह्मा कुमारी बबीता दीदी ने घट स्थापना का अर्थ बताया की परमात्मा प्यार, परमात्म शक्तियाँ एवं दिव्य गुणों को अपने दिल में स्थापित करना ही सच्चा घट स्थापना है |
इस अवसर पर डॉ. मीनाक्षी गुप्ता, एवं डॉ.अर्चना सिंह शुभकामनायें दी lएवं सभी अतिथियों ने मिलकर सभी चेतन्य देवियों की झाँकी की आरती की एवं सभी के जीवन के प्रति मंगल कामनायें की इस अवसर पर शहर के सेकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे |अंत में सभी को दिव्यता से भरपूर प्रसाद वितरण हुआ l






