पंजाबी रॉयल किंग्स भिवाड़ी ने 57 रनों से पंजाबी मैत्री क्रिकेट कप जीता

Dec 25, 2024 - 18:02
 0
पंजाबी रॉयल किंग्स भिवाड़ी ने 57 रनों से पंजाबी मैत्री क्रिकेट कप जीता

भिवाड़ी में पंजाबी भवन निर्माण भूमि पर आज सिखों के 10वे गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहबजादों जी के शहीदी दिवस पर पंजाबी सभा समिति भिवाड़ी के अध्यक्ष संजय लांबा के नेतृत्व में चारों साहबजादों की याद में दीप जलाए गए, जिसमें खैरथल तिजारा जिला के पंजाबी समाज के अध्यक्ष कपिल शर्मा, किशनगढ़ पंजाबी समाज के अध्यक्ष हेमंत भुगडा, तिजारा से पंजाबी समाज के अध्यक्ष दीपक बरेजा सहित जिला के कई पदाधिकारी भी शामिल हुए उसके बाद पंजाबी सभा भिवाड़ी और पंजाबी सभा खैरथल के पंजाबी खिलाड़ियों के बीच आपस में भाईचारा बढ़ाने हेतू 20-20 ओवर के रात्रि पंजाबी मैत्री क्रिकेट कप मैच भी आयोजन किया गया

पंजाबी सभा सोसाइटी के सचिव हर्ष नागपाल ने बताया कि पंजाबी रॉयल किंग्स भिवाड़ी के कप्तान दिनेश बेदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया और बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट खोकर 221 रन बनाए, जिसमें कप्तान दिनेश बेदी एवं नितिन भाटिया ने 118 रन की साझेदारी की, कप्तान दिनेश बेदी 44 रन बनाकर आउट हुए और नितिन भाटिया ने शानदार नाबाद 103 रन, गौरव कुमार ने नाबाद 38 रन और गौरव जोशी ने नाबाद 19 रन बनाए, पंजाबी हीरोज खैरथल की टीम के गेंदबाज अंकुश ग्रोवर को 1 विकेट मिला । पंजाबी हीरोज खैरथल की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 164 रन बनाए, जिसमें कप्तान मोहन ढींगरा ने नाबाद 26 रन, अंकुश ग्रोवर ने शानदार 54 रन, प्रवीण मेहंदीरता ने 13 रन, सुनील मदान ने 7 रन, ईशान ने 9 रन बनाए, पंजाबी रॉयल किंग्स भिवाड़ी के गेंदबाज अजय बजाज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए और उप कप्तान अरुण भूटानी, मनोज खत्री, अमित कुमार और मानव कंबोज ने 1-1 विकेट लिया! भिवाड़ी की टीम ने खैरथल की टीम को 57 रनों से हराकर पंजाबी मैत्री क्रिकेट कप जीता! खैरथल तिजारा पंजाबी समाज के जिला अध्यक्ष कपिल शर्मा, पंजाबी सभा भिवाड़ी के अध्यक्ष संजय लांबा, पंजाबी सभा तिजारा के अध्यक्ष दीपक बुरेजा, पंजाबी सभा किशनगढ़ के अध्यक्ष हेमंत भुगडा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले भिवाड़ी के हरफनमौला खिलाड़ी नितिन भाटिया को मैन ऑफ़ द मैच और बेस्ट बल्लेबाज, भिवाड़ी अजय बजाज को बेस्ट गेंदबाज, भिवाड़ी के उप कप्तान अरुण भूटानी को बेस्ट फील्डर, खैरथल के अंकुश ग्रोवर को बेस्ट फाइटर का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया! इनके अलावा खैरथल तिजारा से आए सभी पंजाबी भाइयों का भी स्वागत भिवाड़ी के अध्यक्ष संजय लांबा के नेतृत्व में किया गया! इस मौके पर अशोक वासदेव, विपल कपूर, संजय गुलाटी, बी के नागपाल, रोशन मेहंदीरत्ता, रणवीर चावला, संजय कालरा, एसपी कपाही, देवेंद्र नागपाल, कुलदीप सपरा, सुबेंद्र अरोड़ा, कमल, अमित, डी के लांबा,रविन्द्र ललित, अनिल हरजाई, गौरव चावला, मनीष लांबा, विजय भड़ोल, मानव कंबोज, गौरव जोशी, अक्षय लांबा, दीपक सीकरी, अजय लांबा, प्रवीण, नरेश, तरुण भूटानी, मलकीत सिंह, डॉक्टर अमृतपाल सिंह घुम्मन, अवि खत्री, अनूप, विनोद, भारत, सार्थक, गौरव वासदेव सहित कई पंजाबी मौजूद रहे

  • मुकेश कुमार 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................