जिला कलक्टर ने किया एसडीएम ऑफिस सहित पंचायत समिति,अधीक्षण अभियंता PWD एवं नगर पालिका का औचक निरीक्षण
लंबे समय से चल रहे प्रकरणों का जल्द किया जाए निस्तारण-जिला कलक्टर
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) खैरथल-तिजाराजिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बुधवार को प्रातः 10 बजे एसडीएम ऑफिस किशनगढ़बास, पंचायत समिति किशनगढ़बास, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय, नगर पालिका किशनगढ़बास का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लिया व अनुपस्थित 7 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर शुक्ला ने एसडीम ऑफिस किशनगढ़बास कि राजस्व शाखा, कोर्ट शाखा सहित अन्य शाखों का निरीक्षण कर रिकॉर्ड व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कन्वर्जन फाइल, अपील फाइलों सहित अनेक पत्रावलीयों की जांच की साथ ही लंबे समय से लंबित प्रकरणों पर छोटी तारीख देखकर जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम किशनगढ़ बास को निर्देश दिए की 5 साल से अधिक समय से लंबित प्रकरणों पर नोटिंग स्वयं द्वारा की जाए। उन्होंने मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करने हेतु एसडीएम को निर्देशित किया। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि कोर्ट का समय निर्धारित कर कोर्ट को सुचारू रूप से चलाया जाए।
जिला कलक्टर ने एसडीएम कार्यालय के पश्चात पंचायत समिति किशनगढ़बास का निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत समिति की सभी शाखाओं का निरीक्षण कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय का निरीक्षण किया जिसमें अस्त व्यस्त पड़े रिकॉर्ड पर नाराजगी जताते हुए सुव्यवस्थित तरीके से रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक अभियंता से अपने क्षेत्र में चल रहे बड़े प्रोजेक्ट की जानकारी लेकर निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने नगर पालिका किशनगढ़ बास कार्यालय में किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेकर लंबित फाइलों की जांच की। उन्होंने रिकॉर्ड संधारण में लापरवाही बरतने पर कनिष्क सहायक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। नगर पालिका की अव्यवस्थाओं को देखकर नाराजगी जताते हुए कार्यालय को सुचारू रूप से चलाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।