11 साल से फरार दो हजार रूपए का ईनामी बदमाश गिरफ्तार
भिवाड़ी (मुकेश कुमार)
भिवाड़ी की डीएसटी टीम भिवाड़ी ने कार्यवाही करते हुए 11 साल से फरार दो हजार रूपए का ईनामी बदमाश बॉबी को गिरफ्तार किया। भिवाड़ी डीएसटी टीम प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया कि भिवाडी जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा हत्या. लूट. डकैती के फरार मुल्जिमान के विरुद्ध धरपकड करने के निर्देश दिए गए । जिस पर टीम द्वारा पुलिस जिला भिवाडी से वाछित बदमाशो को चिन्हित किया गया। थाना भिवाडी फेज थर्ड से धारा 302 आईपीसी 3 (2) (5) एससी एसटी एक्ट में फरार दो हजार रुपये का ईनामी बदमाश बॉबी जो करीब 11 साल से होटल मैनेजर की हत्या के मामले में फरार चल रहा है। जिसकी लगातर पुलिस तलाश कर रही थी मगर आरोपी की कोई पतारसी नही चल सकी।
गांव में जानकारी करने व गांव वाले बताते है की घटना के बाद से ही आरोपी गांव नही आया है। डीएसटी प्रभारी प्रकाश सिंह द्वारा टीम को आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये जिस पर डीएसटी के हैड कानि ओमप्रकाश के नेतृत्व में टीम द्वारा जयपुर की युवा बेरोजगार भत्ता स्कीम के तहत पात्र युवाओ को लाभान्वित करने हेतू आरोपी के गांव में एक डमी सर्वे किया गया ताकी आरोपी के परिवार को टीम पर शक नही हो। इस सर्वे में घर से 20-35 साल के युवाओ को मासिक 5-6 हजार रुपये का भत्ता देने की बात कही जिस पर आरोपी के परिजनों ने रुपयों के लोभ में आकर फरार आरोपी के सम्बन्ध में कुछ तकनीकी जानकारी डीएसटी को उपलब्ध करा दी जिस पर टीम द्वारा प्राप्त जानकारी को डीएसटी के हैड कानि ओमप्रकाश व साईबर सैल के कानि खुशीराम ने तकनीकी मदद से एनालाईसिस कर आरोपी बॉबी के फरारी काटने की जगह के बारे मे जानकारी प्राप्त की। जिस पर डीएसटी द्वारा 11 साल से फरार हत्या के आरोपी बॉबी पुत्र वीर सिहं को यूपी से गिरफतार कर अग्रिम अनुसधान हेतू थाना भिवाडी फेज थर्ड पर सुपुर्द किया गया ।