जीपीएल सीजन-1 के विजेता बाजी वाॅरियर्स रहें, विजेता टीम काे ट्राॅफी व 31 हजार से नवाजा
सुमेरपुर (बरकत खा)
उपखंड के डिंगाई में श्री देवनारायण क्रिकेट ग्राउंड में ग्रामीण क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जीपीएल सीजन-1 पांच दिवसीय ग्रामीण क्रिकेट प्रतियाेगिता का समापन बुधवार काे मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान व जिप सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा, मुकेश बाराेलिया के सानिध्य में किया गया। प्रतियाेगिता का फाइनल मुकाबला बाजी वॉरियर्स अाैर पायल इलेवन के बीच खेला गया जिसमें बाजी वाॅरियर्स ने खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम काे पूर्व प्रधान मेवाड़ा सहित अतिथियाें द्वारा ट्राॅफी व 31 हजार रूपये की नकद राशि एवं उप विजेता टीम काे 15 हजार व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया।
आयाेजकाें द्वारा अतिथियाें का माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया। समापन समाराेह काे संबाेधित करते हुए पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने कहा कि आज क्रिकेट के प्रति लोगों में काफी अच्छा जुनून है। सभी टीमाें के खिलाड़ियाें ने अपना उम्दा प्रदर्शन किया। खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। जीत हार खेल के दो पहलू होते हैं। खेल से कभी जीत तो कभी हार हाेती रहती है। खेल में हमें हार जीत की चिंता किए बगैर मैदान में उतरना चाहिए। कोई जरूरी नहीं कि हर बार जीत मिले, पर हर मैच में सीख जरूर मिलती है। और यह सीख जीवन के हर दौर में काम आती है और बताती है कि हमें बिना हताश- निराश हुए आत्मविश्वास के साथ कर्म करते रहना हैं। अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित खेले। बाराेलिया ने खिलाड़ियों को कहा कि खेल आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देते हैं। खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की प्रेरणा दी। माैके पर अतिथि के रूप में भगताराम देवासी, हरीश बाला, हीरा माराज, रमेश बंजारा, प्रमोद भाई, महिपाल सिंह, शैतान सिंह, चंपालाल मीणा, सुरेश चौधरी, पूर्व मनोनीत पार्षद शैतान कुमार, युवा नेता कैलाश गोयल, अलकेश परिहार आदि उपस्थित रहें।
आईपीएल की तर्ज पर खिलाड़ियों काे खरीदा, 8 टीम बनाई
श्री देवनारायण क्रिकेट ग्राउंड में ग्रामीण क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जीपीएल सीजन-1 क्रिकेट प्रतियाेगिता में 8 टीमाें महादेव क्लब, देवनारायण वाॅरियर्स, पायल 11, गाेल्डन एजुकेशन काेसेलाव, राजपुताना राॅयल, कीर क्लब मानपुरा, बाजी वाॅरियर्स एवं येलाे आर्मी ने भाग लिया। प्रतियाेगिता का पहला मुकाबला बाजी वाॅरियर्स व यलाे आर्मी के बीच खेला गया। जिसमें बाजी वाॅरियर्स विजेता रहा। अायाेजकाें ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियाेगिता यहां पर पहली बार हुई हैं जिसमें 120 खिलाड़ियाें काे काे आईपीएल की तर्ज पर बाेली लगाकर टीम में लिया गया।