सुशासन दिवस पर किया भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्मरण
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 25 दिसम्बर 2024 को राज्य सुशासन दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद खैरथल में किया गया। आयोजन के तहत सुशासन की शपथ, कविता पाठ के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर एवं उपस्थित अतिथि गणों ने भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने श्री वाजपेयी जी के जीवन और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनके जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में राज्य सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों के माध्यम से आमजन की समस्याओं का निस्तारण कर उन्हें राहत दी जा रही है। 26 दिसंबर को इसी कड़ी में समस्त ब्लॉकों में विशेष अटल जन सेवा शिविर आयोजित होंगे। इनमें प्राप्त आवेदनों एवं परिवादों का यथा संभव उसी दिन निस्तारण करते हुए राज्य एवं केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित पात्र से आवेदन करवाए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी कार्मिकों एवं आमजन को सुशासन की शपथ भी दिलाई।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट ने भी पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए उपस्थित कर्मचारियों एवं आमजन को उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया गया है। उन्होंने कहा कि श्री वाजपेयी जी के जीवन मूल्यों और शिक्षाओं का अनुसरण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। इस अवसर पर कनिष्क अभियंता नगर परिषद मोतीलाल वर्मा, वार्ड पार्षदों सहित नगर परिषद के कार्मिक एवं आमजन उपस्थित रहे।