युवा महोत्सव की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित
भरतपुर, 25 दिसम्बर। राजस्थान युवा बोर्ड, युवा मामले एवं खेल विभाग के निर्देशन में जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी बैठक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व नोडल अधिकारी मधु भार्गव की अध्यक्षता एवं उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र सुनील राणा के निर्देशन में मल्टीपरपज स्कूल भरतपुर में आयोजित की गई।
जिला मुख्यालय पर 26 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाले युवा महोत्सव के सफल आयोजन हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। युवा महोत्सव के मुख्य अतिथि गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम होंगे। अध्यक्षता जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव करेंगे, विशिष्ठ अतिथि विधायक डीग कुम्हेर डॉ. शैलेशसिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि होंगे।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने तैयारी की समीक्षा करते हुए सभी को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ दिए गए उत्तरदायित्व का निर्वहन कर कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए। निर्णायक मंडल में लगाए गए सभी सदस्यों से निष्पक्ष एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ निर्णय करने के भी निर्देश दिए। युवा महोत्सव 26 दिसंबर को यूआईटी ऑडिटोरियम में प्रातः 10 बजे से किया जायेगा।
जिला खेलकूद सह प्रभारी विजय सिंह कुंतल ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में थेमेटिक्स, कल्चर, लाइफ, स्किल, युवा कीर्ति, राजस्थान की लुप्त कलाएं, रील एवं फोटोग्राफी में 25 इवेंट आयोजित किए जाएंगे। जिसमें भरतपुर और डीग जिलों के 12 ब्लॉकों पर आयोजित की गई प्रतियोगिता के विजेता लगभग 468 प्रतिभागी विभिन्न विधाओं में जिला स्तर पर भाग ले रहे हैं।