अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मनाया गया सुशासन दिवस
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
नगरपालिका कार्यालय में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप मनाया गया। इस मौके पर मनोज सिंह शेखावत ने भाजपा कार्यकर्ता एवं अधिकारी व कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ दिलवाई। शेखावत ने कहा की अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए कई अहम कार्य किए जिनकी आज भी लोग सराहना करते है। उन्होने कहा की वाजपेयी कवि होने के साथ-साथ प्रखर वक्ता भी थे।ऐसे में हम सभी को उनके जीवन से प्ररेणा लेनी चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस मौके पर चैयरमैन प्रतिनिधि भवानीशंकर सैनी, पार्षद जनप्रतिनिधि नत्थूराम प्रजापत, रामवीर सिंह शेखावत, कम्प्यूटर ऑपरेटर सुनील यादव, पार्षद गिर्राज सैनी,अजय सैनी, कर्मचारी पप्पुराम सैनी, महावीर पारीक सहित सफाई कर्मचारी ओमी हरिजन, निहाल सिंह हरिजन आदि लोग मौजूद रहे।