दीपों की जगमगाहट से गंगा मंदिर का लौटा पुरातन वैभव
भरतपुर, 25 दिसम्बर। गंगा मंदिर दीपों की जगमगाहट एवं भव्य सजावट से पुरातन वैभव के साथ जीवंत हो गया जब महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह के तहत आयोजित आरती फूल बंगला व दीपमाला कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने सामूहिक रूप से एकत्रित होकर दीपों से मंदिर को सजाया।
उपनिदेशक पर्यटन संजय जौहरी ने बताया कि एक हजार आठ दीपों से ऐतिहासिक गंगा मंदिर को सजाया गया, जिसमें शहर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे। मॉ गंगा की फूल बंगला आरती कर देश, प्रदेश एवं जिले की खुशहाली की कामना की गई।