निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविरों का आयोजन
महुआ (अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड क्षेत्र के ग्राम खोचपुरी में गुरुवार कोकल्प-सेंटर फॉर अनफोल्डिंग लर्निंग पोटेंशिअल्स एवं देसाई फाउंडेशन द्वारा निशुल्क शिविर आयोजित किया गया, प्राप्त जानकारी अनुसार महुवा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खौंचपुरी में निःशुल्क सामान्य स्वास्थ्य जांच तथा नेत्र जांच जागरूकता एवं परामर्श शिविरों का आयोजन किया गया।
कल्प संस्था के सचिव डॉ. ओमप्रकाश कुलहरि ने बताया कि शिविर में डॉ फिरोज एवं डॉ हर्षिता द्वारा सामान्य रोगों से संबंधित 315 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें लगभग 46 प्रतिशत महिलाएं व 54 प्रतिशत पुरुष व बच्चे थे। शिविर में 40 प्रतिशत मरीज जोड़ों के दर्द, 20 प्रतिशत मरीज सामान्य समस्याओं जैसे जुकाम, खांसी, बुखार, गले में संक्रमण से संबंधित थे। 20 प्रतिशत मरीज त्वचा रोगों से संबंधित, तथा शेष अन्य शारीरिक समस्याओं जैसे पेट संबंधित, सिर दर्द, अनियमित माहवारी, थकान एवं कमजोरी आदि से ग्रसित पाए।
नेत्र रोग से संबंधित 205 लोगों की जांच डॉ महेंद्र गौतम द्वारा की गई जिसमे जांच के दौरान 40 प्रतिशत मरीज मोतियाबिंद से ग्रसित पाए गए। इसके अतिरिक्त लगभग 25 प्रतिशत मरीजों को दृष्टि संबंधित अन्य समस्याओं जैसे आँखों में मांस बढ़ना, आँखों में खुजली, पानी आना एवं चश्मे की आवश्यकता पर परामर्श दिया गया एवं आवश्यक दवाएं दी गई। मोतियाबिंद के 28 मरीजों को मुफ़्त ऑपरेशन करवाने एवं मुफ़्त चश्मा उपलब्ध करवाने की सलाह दी गई जिसमें कल्प एवं आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान द्वारा मदद की जाएगी। 2 मरीजों को कॉर्निया संबंधी समस्याएं पाई गई जिनको कॉर्निया ट्रांसप्लांट के लिए आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान को रैफर किया जाएगा। नेत्र स्वास्थ्य जांच में आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।
शिविर में मरीजों की रक्तचाप की जांच भी की गई जिसमें लगभग 35 प्रतिशत मरीजों को उच्च रक्तचाप पाया गया। इसके अलावा ब्लड शुगर की जांच भी की गई जिसमें 3 मरीज अधिक डायबिटिक पाए गए। शिविर का उद्घाटन ग्राम पंचायत खौंचपुरी की सरपंच ताशु राज द्वारा किया गया एवं विद्यालय शिक्षक व अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी शिविर में उपस्थित रहते हुए सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। शिविर में शिविर के समन्वयन में कल्प ब्लॉक समन्वयक आँचल तिवारी, नेहा उपाध्याय, भरत सिंह, देसाई फाउंडेशन ट्रस्ट से हेमन्त कुमार शर्मा एवं आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान से पवन शर्मा व अन्य संस्था कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।