सर्राफा व्यापारी से मारपीट कर नगदी व आभूषण लूट के मामले व्यापारियों ने बाजार बंद कर किया प्रदर्शन

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिले के नदबई क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी से मारपीट कर नगदी व आभूषण लूट के मामले को लेकर सर्राफा व्यापारियों ने सर्राफा बाजार बंद कर किया प्रदर्शन। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर बाजार में निकाला जुलूस। वारदात का खुलासा नहीं होने तक सर्राफा बाजार बंद की चेतावनी। 10 दिन बाद भी पुलिस पर औपचारिक जांच प्रक्रिया करने का आरोप।17 दिसंबर को कस्बा निवासी सर्राफा व्यापारी से लूट की हुई थी वारदात। पीड़ित सर्राफा व्यापारी है नदबई कस्बा निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू सोनी। 52 हजार नगदी सहित लाखों रुपए के आभूषण की हुई थी लूट। पीड़ित व्यापारी अपनी दुकान बंद कर स्कूटी पर जा रहा अपने घर। रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया था अंजाम।






