संत शिरोमणी स्वामी लीलाशाह भगवान का वार्षिकोत्सव 28 व 29 दिसम्बर को मनाया जाएगा

खैरथल (हीरालाल भूरानी) खैरथल शहर के समीपवर्ती वल्लभग्राम में संत शिरोमणि स्वामी लीलाशाह भगवान का वार्षिकोत्सव 28 व 29 दिसम्बर को मनाया जाएगा
जानकारी देते हुए स्वामी लीलाशाह सेवा समिति के सेवादार दीपक गुरनानी, मुखी वासदेव दासवानी एवं राजकुमार लालवानी ने बताया कि स्वामी लीलाशाह कुटिया पर 28 तारीख शनिवार को प्रातः आरती एवं पूजा पाठ के बाद खैरथल में सुबह 11 बजे बाइक रैली निकाली जाएगी जो कि शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई मातौर रोड़ पर समाप्त होगी। इसके पश्चात दोपहर 1 बजे भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी। रथयात्रा शहर के विभिन्न भागों से होती हुई मातौर रोड़ स्थित चौराहे पर विलीन की जाएगी। शाम को कुटिया पर महाआरती के बाद बहराणा साहिब का आयोजन होगा। अगले दिन रविवार सुबह महाआरती के बाद हवन यज्ञ होगा तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, इसके साथ ही दोपहर में विशाल आम भंडारा भी आयोजित होगा। इस दो दिवसीय उत्सव के दौरान दिल्ली, जयपुर, अजमेर, नदबई, राजकोट, गांधीधाम, आदिपुर, गोधरा, नैनीताल सहित देश के विभिन्न भागों से हजारों श्रद्धालु शिरकत करेंगे।






