जिला कलेक्टर द्वारा पंचायत समिति वैर एवं भुसावर में उद्यानिकी गतिविधियों का अवलोकन एवं निरीक्षण

उप निदेशक उद्यान, भरतपुर जनक राज मीना ने बताया कि दिनांक 27 दिसंबर 2024 को जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव द्वारा जिले की पंचायत समिति वैर एवं भुसावर में उद्यानिकी गतिविधियों का अवलोकन एवं निरीक्षण किया गया, जिला कलेक्टर द्वारा किसान पुत्र फ्रूट क्रॉप फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड छौंकरवाड़ा का निरीक्षण किया , CEO द्वारा अवगत कराया कि वर्तमान में एफपीओ में 850 सदस्य हैं तथा एफ़ पीओ द्वारा खाद बीज का कारोबार किया जा रहा है, एफपीओ का गत वर्ष का टर्नओवर 80 लाख रुपए है, जिला कलेक्टर द्वारा ऍफ़पीओ के अधिकारी /कर्मचारियों को सदस्यों की संख्या बढ़ोतरी करते हुए फ्रूट प्रोसेसिंग इकाई स्थापना करने की निर्देश दिए, तत्पश्चात भुसावर में आचार/मुरब्बा इकाई का निरीक्षण किया, जिसमें आंवला का मुरब्बा व नींबू का आचार बनाने की प्रक्रिया का अवलोकन किया ,इसके बाद नगला इटामडा में पप्पू राम धाकड़ के खेत में हाईटेक तरीके से हाइब्रिड टमाटर की खेती का अवलोकन किया साथ ही ड्रिप के साथ की जा रही फूलगोभी,पत्ता गोभी, ब्रोकली का अवलोकन किया कृषक पप्पू राम ने बताया कि वर्तमान में 1.25 बीघा क्षेत्र में फूलगोभी व पत्ता गोभी से 125000 की आमदनी प्राप्त हो चुकी है तथा 1 एकड़ क्षेत्र में अब टमाटर की खेती की है जिससे अब तक 40000 रुपए की आमदनी प्राप्त हो चुकी है तथा भाव सही रहता है तो 4 लाख रुपए प्राप्त हो जाएंगे , कृष्णकांत के एक एकड़ खेत में लो टनल व मल्च तकनीक से की जा रही तरबूज की खेती का भी भ्रमण किया गया जिसमें किसान ने बताया कि नन्हेम्स की मैक्स वैरायटी इसी माह लगाई है ,एक एकड़ क्षेत्र में 200 क्विंटल तरबूज की उपज होने की संभावना है जिससे लगभग चार लाख रुपए की आमदनी प्राप्त हो जाएगी, इस दौरान संयुक्त निदेशक कृषि आरसी महावर ,उप निदेशक उद्यान, जनक राज मीना,सहायक कृषि अधिकारी वैर हीरा सिंह तथा क्षेत्र के अन्य कृषि पर्यवेक्षक मौजूद रहे।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय






