संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर तथा वैज्ञानिकों ने किया कृषि मंत्री के गांव में फल बगीचों का भ्रमण

Dec 27, 2024 - 16:55
 0
संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर तथा वैज्ञानिकों ने किया कृषि मंत्री के गांव में फल बगीचों का भ्रमण

योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग भरतपुर संभाग, डॉ. उदयभान सिंह अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय भुसावर तथा डा. आरएन शर्मा, प्रोफेसर पौध व्याधि, कृषि महाविद्यालय कुम्हेर द्वारा डा. किरोड़ी लाल  मीणा मंत्री कृषि एवं उद्यानिकी विभाग राजस्थान सरकार के गांव तथा फार्म हाउस का अवलोकन किया गया। मंत्री द्वारा अपने गांव में पौधों के सूखने की समस्या बताई गई थी, इसी के समाधान के लिए वैज्ञानिकों द्वारा आज़ उनके गांव का भ्रमण किया गया। 
सबसे पहले मंत्री के भतीजे बीरेंद्र मीणा, द्वारा सूखे पेड़ों तथा समस्याग्रस्त पेड़ों को दिखाया और अवगत कराया कि पिछले सालों में बहुत से पौधे सूख गए तथा अपने फार्म हाउस पर भी विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी। इसको ध्यान में रखते हुए ही 
फार्म हाउस पर स्थापित फल पौधों का भी अवलोकन किया गया और जो पौधे सूख गए हैं उनका भी गहन अध्ययन किया गया। उदयभान सिंह उद्यानिकी विशेषज्ञ द्वारा मौके पर ही  अमरूद, आंवला, आम,मौसमी, नींबू तथा अन्य फल पौधों के लिए बेहतर रखरखाव और अच्छी फलत प्राप्त करने के लिए लिखित में तकनीकी सलाह और जानकारी दी गई। डा.आर एन शर्मा, पौध व्याधि विशेषज्ञ द्वारा जो पेड़ सूख रहे हैं उनके लिए तथा फल पौधों में लगने वाली बीमारियों से बचाव के लिए मौके पर ही संपूर्ण जानकारी दी गई और लिखित में भी बताया गया। 
योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग भरतपुर संभाग ने बताया कि फल पौधों में समय-समय पर आवश्यकतानुसार खाद देना,कटाई- छंटाई करना और और नींबू वर्गीय फल पौधों में जड़ों में से जाला निकालना इत्यादि का अपनाना जरूरी है ताकि फल पौधों की अच्छी बढ़वार हो सके और अच्छी फलत प्राप्त हो सके। वैज्ञानिकों के भ्रमण तथा उनके द्वारा दी गई तकनीकी सलाह मिलने पर बीरेंद्र मीणा द्वारा संतोष व्यक्त करते हुए प्रसन्नता जाहिर की गई और वैज्ञानिकों से अपेक्षा की कि समय-समय पर सभी किसानों को भी इसी तरह से तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराते रहें ताकि आम किसान को भी आगे बढ़ने का मौका मिल सके।

  • कौशलेन्द्र दत्तात्रेय 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है