छ: गांवो को नीमकाथाना जिले में शामिल करने की मांग, लोगों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

नीमकाथाना (सुमेर सिंह राव) दलेलपुरा, सेफरागुवार, कांकरिया, नोवरंगपुर व हरड़िया को नीमकाथाना तहसील में शामिल करने लिए एडीएम को सौंपा ज्ञापन। दलेलपुरा, सेफरगुवार, कांकरिया, नोवरंगपुर व हरड़िया को नीमकाथाना तहसील में शामिल करने के लिए कैप्टन राम निवास ताखर व दलेलपुरा सरपंच प्रतिनिधि चरण सिंह ने नीमकाथाना के एडीएम भागीरथ साख को ज्ञापन सौंपा।
नीमकाथाना एडीएम को कैप्टन ताखर ने बताया कि आगे विधानसभाओं का परिसीमन होना है जिस में सीमावर्ती ग्रामपंचायत का इधरउधर होना तय है इस लिए खेतड़ी की सीमावर्ती ग्रामपंचायत दलेलपुरा, सेफरगुवार, कांकरिया, नोवरंगपुर व हरड़िया की दूरी खेतड़ी से 30-35 किलोमीटर है जब कि नीमकाथाना से इन पंचायतों की दूरी मात्र 15 से 17 किलोमीटर है तथा नीमकाथाना जिला हेडक्वार्टर भी है । इन 5 सीमावर्ती पंचायतों का जुड़ाव चाहे शिक्षा हो, चाहे चिकित्सा हो, बैंक से लेनदेन हो, बाजार से समान लेना हो या कहि इधरउधर बस व ट्रेन से आनाजाना हो उसके लिए हमेशा से नीमकाथाना से ही रह है । इस लिए इन 5 पंचायतों को नीमकाथाना तहसील में शामिल किया जाए ।






