समाज सेवा के लिए युवाओं को किया जागरुक

Dec 29, 2024 - 07:46
 0
समाज सेवा के लिए युवाओं को किया जागरुक

नारायणपुर :- उपखण्ड क्षेत्र के कानूनगो मोहल्ला के मुख्य जलदाय विभाग के सामने स्थित श्रीकृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति कार्यालय में शनिवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के माय भारत विभाग द्वारा नेहरू युवा केन्द्र अलवर जिला युवा अधिकारी पंकज यादव के निर्देशानुसार समाज सेवा के लिए युवा जागरुक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान युवाओं को देशहित के लिए कार्य करने और सामाजिक कार्यों में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। युवाओं को संबोधित करते हुए निदेशक मोनू शर्मा ने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं। इन्हें चाहे जिस ढांचे में ढाला जाय, वह ढल जाते हैं। शुरुआती दौर में छात्र जीवन के दौरान कार्यशालाओं और गोष्ठियों के माध्यम से छात्रों में देश प्रेम और समाजिक कार्यों में भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इससे युवाओं का भविष्य उज्जवल होने के साथ ही देशहित में भी अच्छा होगा। सचिव सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि युवाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने पर देश का विकास तेजी से होता है। इसलिए इन्हें किताबी ज्ञान के अलावा सामाजिक ज्ञान जरूरी है। इस मौके पर नरेश आत्रैय, गजेंद्र शर्मा, प्रतीक, लक्ष्य, दीपक, शुभम शर्मा, तनुज मीणा सहित आदि युवा मौजूद थे।

  • भारत कुमार शर्मा

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................