पाली सम्भाग को निरस्त करना जनता के साथ अन्याय पूर्व प्रत्याशी मेवाड़ा
तखतगढ ( बरकत खां ) तखतगढ़ / जिला परिषद पाली एवं पूर्व प्रधान सुमेरपुर, पूर्व प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा ने बताया कि भजनलाल सरकार द्वारा पाली संभाग को निरस्त करना पाली की जनता के साथ अन्याय करना है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए आमजन की सुविधाओं के लिए, जन भावना के सम्मान, योजनाओं को बेहतर क्रियान्वन करने के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा संभाग का गठन किया गया था जिससे आमजन के लिए कम दूरी पर प्रशासनिक कार्य हो, समस्याओं का समाधान हो इसके लिए पूर्ववर्ती सरकार द्वारा जनता सुझाव लेकर नए जिलों वह संभाग बनाए पर इस पर्ची सरकार द्वारा पाली संभाग को निरस्त करने का निर्णय जो पाली की जनता पर थोपा गया ! कांग्रेस पार्टी इस पर्ची सरकार द्वारा लिए निर्णय के विरोध में जनता के साथ खड़ी रहेगी