ख्वाजा अब्दुल लतीफ शाह साहिब के मजार पर नागौर की दरबारी पर चादर पेश
तखतगढ़/ बरकत खां
तखतगढ़ / जोधपुर महान सूफी संत ख्वाजा अब्दुल लतीफ शाह साहिब नजमी सुलेमान चिश्ती रहमतुल्लाह अलेह का 122 वा उर्स के मौके पर नागौर सूफी हमीदुद्दीन नागौरी रहमतुल्लाह अलेह की बारगाह से आये बड़ी चदर दरगाह सज्जादानशीन पीर मोहम्मद नजमुल हसन लतीफी की सरपरस्ती में जुलूस के साथ सदर में गस्त करते हुवे दरगाह शरीफ में आये ओर दरगाह नाजिम पीर मोहम्मद अब्दुल हसन मिनाई साहब ने इस्तबाल किया दरगाह प्रवक्ता अमजद खां ने बताया की उर्स के पांचवें दिन सज्जादानशीन पीर मोहम्मद नजमुल हसन अल लतीफी नाजिम ए आला पीर मोहम्मद अब्दुल हसन मिनाई , फैजुल हसन लतीफी , मौलाना अबुल कलाम नूरी की मौजूदगी में बड़ी चादर मजार शरीफ पर पेश की गई, अमजद खान ने बताया की उर्स की बड़ी महफ़िल की सदारत हजरत सैयद मेराजुद्दीन चिश्ती साहब जानशीन दीवान व सज्जादानशीन हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती र.अ अजमेरी ने तकदीर मुझे ले चल ख्वाजा को सलाम ले लो कव्वाली पढ़ माहौल को खुश नूमा बनाया नागौर के सरफुद्दीन नईमुद्दीन इरफान तुफैल शौकत अंदाज तोफिक रोशन कव्वालों ने अपने कलाम पेश किए अन्तिम में सज्जादानशीन पीर नजमुल हसन लतीफी ने दुआ फ़रमाई अमजद खान ने बताया कि आज रविवार सुबह बड़ा लंगर तकसीम किया जाएगा ओर रात में महफ़िल खाने में सज्जादानशीन पीर नजमूल हसन लतीफी का आयोजन होंगा। जिसमें अजमेर नागौर जोधपुर के कव्वाल अपने कलाम पेश करेंगे अल सुबह वालंटियरों की दस्तार के बाद कुल की रस्म अदा की जाएगी।