नौगांवा में युवक करंट लगने से झुलसा: इलाज के दौरान मौत,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम

Dec 30, 2024 - 18:05
 0
नौगांवा में युवक करंट लगने से झुलसा: इलाज के दौरान मौत,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

नौगांवा पालिका में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई ।  घटना शनिवार की बताई गई है परिजन करंट से झूलसे घायल युवक को नौगांवा सीएचसी लेकर पहुंचे लेकिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए अलवर रैफर कर दिया । जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई । परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए स्कूल में काम कर रहे हैं साथ के युवकों पर आरोप लगाया। वहीं नौगांवा पुलिस ने मृतक युवक के शव को देर रात्रि अलवर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया । रविवार को दोपहर बाद अलवर जिला अस्पताल की मोर्चरी में परिजनों की उपस्थिति में पुलिस ने मेडिकल बोर्ड के द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया ।

मृतक के परिजन गोपाल पुत्र सीताराम जाति माली निवासी मोहम्मदपुर ने थाने पर रिपोर्ट पेश की है और रिपोर्ट में लिखा है कि उसका बेटा विजय नौगांवा कस्बे में योगेश जैन पुत्र नेमीचंद जैन के मिड डे मील खाना बनाने वाले कारखाने में कार्य करता है । उसके बेटे के साथ दो अन्य युवक तेजवीर व सन्नी सरदार भी कार्य करते हैं । शीतकालीन छुट्टी होने के कारण मिड डे मील का खाना बंद था लेकिन तेजवीर व सन्नी ने मेरे बेटे को छुट्टी के दिन भी बुला लिया । दोनों युवकों से मेरे बेटे की अनबन चल रही थी उसके बावजूद भी उसे काम पर बुला लिया । हमको सूचना मिलेगी विजय के करंट लगा है जिसे नौगांवा सीएचसी लेकर पहुंचे जहां से उसे अलवर रैफर कर दिया गया और इलाज के दौरान मेरे बेटे विजय की मौत हो गई । परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम करने की मांग की है ।  एस आई  शैलेंद्र बताया कि दी गई रिपोर्ट के अनुसार हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी गई रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा  पोस्टमार्टम होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................