लायंस क्लब ने सर्दी से बचने के लिए किए कंबल वितरित

राजगढ़ (अलवर/अनिल गुप्ता) मानव सेवा के पर्याय लायंस क्लब राजगढ़ के तत्वावधान में कस्बे के गंगाबाग सहित अनेक स्थानों पर कड़कड़ाती सर्दी से बचने के लिए करीब 85 गरीब लोगों को निःशुल्क कंबल वितरित किए। लायंस क्लब अध्यक्ष प्रदीप महावर ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य गरीब, असहाय लोगों को इस भीषण कड़कड़ाती सर्दी से बचाना है ।लायंस क्लब राजगढ़ ने इस कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक सेवा की भावना को प्रदर्शित किया है। इस अवसर पर कोतवाल राजगढ़ रामजीलाल मीणा, रीजन चैपरसन लायन ख़ेम सिंह आर्य, लायन मदन लाल शर्म, लायन विरेंद्र दाधीच, लोकेश, भूपेंद्र शर्मा, रामावतार, अजय यादव, रामनिवास सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।






