अलवर सांसद खेल उत्सव में कुलदीप गोविंदगढ़ की टीम ने हासिल की जीत

Dec 30, 2024 - 20:44
 0
अलवर सांसद खेल उत्सव में कुलदीप गोविंदगढ़ की टीम ने हासिल की जीत

अलावड़ा (रामगढ़) विधानसभा क्षेत्र के कस्बा अलावड़ा में चल रहे पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर 10 दिवसीय अलवर सांसद खेल उत्सव के अंतर्गत आज सोमवार को कुलदीप गोविंदगढ़ की टीम और राजकुमार गोविंदगढ़ की टीम के बीच कांटे का शानदार मुकाबला हुआ।इस मैच में कुलदीप गोविंदगढ़ की टीम ने विजय हासिल कर अपनी जीत का परचम लहराया। निर्णायक अंपायर हरमेश और धर्मेंद्र जैन ने किया। इस अवसर पर जिला पार्षद गगनदीप सिंह, दिनेश यादव, परमजीत, सुमित सचदेव, बलजीत सिंह, चरणजीत सिंह, भीम, और शशिकांत शर्मा, वेदांशु रावल सहित गांव के गणमान्य लोग और खेल प्रतियोगिता के युवा उपस्थित रहे।इस अवसर पर जिला पार्षद गगनदीप सिंह ने बताया की अलवर सांसद खेल उत्सव का उद्देश्य युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार करना है। अलावड़ा कस्बे में सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन 26 दिसंबर से शुभारंभ किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में 40 टीम भाग ले रही हैं। 5 जनवरी तक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।12 जनवरी से 13 जनवरी तक एटलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन होगा। खेल के प्रति यवाओं का रुझान देखने को मिल रहा है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................