पं दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच अलवर ने किया रामगढ़ की प्रतिभाओ का सम्मान
नौगावा, रामगढ़(विपिन मेंदीरत्ता)
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच अलवर के तत्वाधान में रामगढ़ के संस्कार वैली उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया प्रतिभा सम्मान समारोह में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में राजकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 80% से अधिक अंक लाने वाली प्रतिभाओ का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में सभी स्कूलों के सभी जाति व धर्म के लोगों का सम्मान किया गया कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती एवं पं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वललन एवं माल्यार्पण कर की गई।
सभी अतिथियों का पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।स्मृति मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष ईश भारद्वाज ने बताया की पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्र के सजग प्रहरी व सच्चे राष्ट्र भक्त के रूप में भारतवासियों के प्रेरणास्त्रोत रहे हैं । राष्ट्र की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले दीनदयालजी का यही उद्देश्य था कि वे अपने राष्ट्र भारत को सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, शैक्षिक क्षेत्रों में बुलंदियों तक पहुंचा देख सकें । आज स्मृति मंच के तत्वाधान मे रामगढ़ के संस्कार वैली स्कूल मे रामगढ़ विधानसभा के राजकीय व निजी स्कूलों के विधार्थी जिन्होंने 10वी व 12वी बोर्ड परीक्षाओ मे 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है, उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
सम्मान समारोह मे सर्वधर्म एवं सभी जाती की लगभग 300 प्रतिभाओ का सम्मान किया गया। उन्होंने बताया रामगढ़ के लिए गौरव की बात है की यहाँ के बच्चे भी कम सुविधाओ के बावजूद अच्छे अंक प्राप्त कर रामगढ़ का नाम रोशन कर रहे है। संस्कार वैली स्कूल के चेयरमैन मुरारी दहिया ने बताया की योग दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम सभी बच्चों और अतिथियों ने योग किया। उसके पश्चात प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया की ऐसे सम्मान समरोह होते रहने चाहिए जिससे की बच्चों का मनोबल बढे और उन्हें आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा मिले।सम्मान समारोह के दौरान स्मृति मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष ईश भारद्वाज, अलवर जिला अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, विप्र फाउंडेशन उपाध्यक्ष मंजू शर्मा,शिक्षाविद सुशील शर्मा, अजीत जैन, मदनगोपाल मुखीजा, डॉ आशा शर्मा सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे।