जिला कलक्टर ने वीसी के माध्यम से विभिन्न कार्यों की समीक्षा की

विभागीय योजनाऐं एवं विकास कार्य तय समय में पूरे किये जाये- जिला कलक्टर

Dec 31, 2024 - 18:15
 0
जिला कलक्टर ने वीसी के माध्यम से विभिन्न कार्यों की समीक्षा की

भरतपुर, 31 दिसम्बर।(कौशलेन्द्र दत्तात्रेय)  जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को डीओआईटी के वीसी कक्ष में पट्टा वितरण, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, बजट घोषणाओं की प्रगति एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा सहित सहायता के लंबित प्रकरणों के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों व विकास अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।
उन्होंने विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु व्यक्तियों को भूखण्ड एवं पट्टा वितरण के लिए चलाए जा रहे अभियान में तेजी लाते हुए सर्वे कर ऐसे पात्रों को चिन्हित कर नियमानुसार उनके दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बजट घोषणा 2025-26 के तहत कहा कि संबंधित अधिकारीगण अपने क्षेत्रों का निरीक्षण कर आवश्यक सडक निर्माण, नाला निर्माण, पेयजल व विद्युत जैसे आवश्यक कार्यों को चिन्हित कर प्रस्ताव तैयार कर समय पर भिजवायें। उन्होंने निर्देशित किया कि आरआरसी के तहत भूमि आवंटन के कार्य में तेजी लाऐं, प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्यअनुरूप कार्य में गति लायें एवं विद्युत की निर्बाध सप्लाई हेतु किये जा रहे केवी जीएसएस के निर्माण कार्य की ब्लॉकवार मॉनिटरिंग कर समयबद्ध कार्य करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर निगम आयुक्त व संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्दी के मौसम को देखते हुये शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित किये जा रहे रैन बसेरों व आश्रय स्थलों में नियमित मॉनिटरिंग कर पेयजल, कम्बल, शौचालय सहित आवश्यक सुविधाऐं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। संबंधित अधिकारी सर्वे एवं निरीक्षण कर बेघरों को आश्रय स्थलों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें जिससे कि किसी बेघर को परेशानियों का सामना नहीं करना पडे एवं आवश्यक होने पर अस्थाई रैन बसेरों का संचालन भी करें।
उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधी योजना के तहत लंबित ईकेवाईसी, आधार सत्यापन, लैंड सिडिंग. ई-गिरदावरी का कार्य लक्ष्यानुरुप जल्द से जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने सफाई कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वच्छता के कार्यों को गंभीरता से लेने तथा शौचालय निर्माण, आरआरसी व सामुदायिक स्वच्छता परिसर के कार्यों की मॉनिटरिंग करने को कहा। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि स्टूडेंट अपार आईडी रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम के तहत जिले के समस्त विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों से समन्वय कर समयबद्ध कार्य पूर्ण करवायें जिससे कि विद्यार्थियों को भविष्य में एजूकेशन रिकार्ड सुरक्षित रखने के संबंध में लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने उद्योग विभाग को निर्देशित किया कि राईजिंग राजस्थान के अन्तर्गत लम्बित एमओयू के तहत भूमि संबंधित प्रकरण, कनवर्जन, विद्युत आपूर्ति एवं एनओसी के कार्यों की मॉनिटरिंग कर प्राथमिकता से निवारण करें। उन्होंने इस दौरान पीएम किसान सम्मान निधि योजना, फसल गिरदावरी, ई-फाईलिंग की प्रगति की समीक्षा करते हुये लम्बित सीएमओ परिवाद, सम्पर्क पोर्टल एवं स्टार मार्क परिवादों का शीघ्र निस्तारण कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिये। 
इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय मित्र, उपखण्ड अधिकारी राजीव शर्मा, सहायक निदेशक लोक सेवाऐं भारती भारद्वाज सहित वीसी के माध्यम से समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................