डां. भीमराव राव अंबेडकर संघर्ष समिति का हुआ गठन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन )कस्बे में दलित समाज की सभा का आयोजन हुआ। जिसमे लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड की नई कार्यकारिणी गठन किया गया। शेरसिंह बौद्ध,विनोद जाटव लक्ष्मणगढ़ ने बताया की बैठक में सर्व समाज ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
जिसमें संस्थापक शेरसिंह बौद्ध, संयोजक विनोद जाटव लक्ष्मणगढ़, प्रभारी शुभम हरसाना,अध्यक्ष नरेंद्र हरसाना, उपाध्यक्ष नरेंद्र जांगरू, महासचिव राज कुमार मौजपुर, मीडिया प्रभारी परवीन कनवाडा, कोषाध्यक्ष राजेश खुडियाना, सचिव कुलदीप जमालपुर, सदस्य चन्द्रप्रकाश खुडियाना, सोनू टोडा, राजू जावली, कुलदीप सिटाहेड़ा, को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर दलित समाज के लोगो ने समाज हित में अच्छा कार्य करने के लिए शुभकामनाएँ दी। इस दौरान दर्जनों की तादाद में दलित समाज के लोग मौजूद रहे।