सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ, जिला कलक्टर ने बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
भरतपुर 1 जनवरी। राज्य सरकार एवं परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उददेष्य से इस वर्ष सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक किया जा रहा है जिसकी थीम ‘‘परवाह‘‘ रखी गई है।
जिला कलक्टर भरतपुर डॉ. अमित यादव ने सडक सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ करते हुए जिला कलैक्ट्रेट परिसर से बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियोें/कर्मचारियों एवं आमजन को सड़क सुरक्षा पर सुरक्षित वाहन चालन हेतु शपथ दिलाई एवं ‘सड़क सुरक्षा की महत्तवपूर्ण जानकारी‘ किताब का विमोचन भी किया। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा को राज्य की सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय बताया। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं एवं मृत्यु दर में कमीं लाने के हर संभव प्रयास किए जाऐं।
जिला परिवहन अधिकारी ललित गुप्ता ने बताया कि टीकेन्द्र सिंह परिवहन निरीक्षक के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा के स्लोगन लगी तख्तियों के साथ बाईक रैली निकाली गई, रैली के माध्यम से शहर वासियों को सडक सुरक्षा के बारे में जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। रैली कलैक्ट्रेट परिसर से प्रारम्भ होकर बिजलीघर से सरकूलर रोड का चक्कर लगाते हुये यातायात चौराहे पर समाप्त हुई। जिला परिवहन अधिकारी अभय मुदगल ने सडक सुरक्षा माह के दौरान समस्त राजकीय विभागों, स्वंय सेवी संस्थाओं, हितकर विभागों व आमजन को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में सहभागिता निभाकर मुख्य विषय ’’परवाह’’ का प्रचार-प्रसार करने हेतु आग्रह किया है।
कार्यक्रम में अतिरिक्त कलक्टर प्रषासन घनष्याम शर्मा, अतिरिक्त कलक्टर षहर राहुल सैनी, सहायक निदेशक लोक सेवाऐं भारती भारद्वाज, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर राजीव शर्मा, सहायक लेखाधिकारी सुभाषचन्द शर्मा, परिवहन निरीक्षक षिवराम यादव सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय