बिचगांव में पोष बड़ा उत्सव विशाल जिकड़ी भजन दंगल के साथ 5 को होगा आयोजित
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) तहसील क्षेत्र के ग्राम बिचगांव में पोष बडा उत्सव विशाल जिकड़ी भजन दंगल के साथ 5 जनवरी को बगीची वाले हनुमान जी हाई स्कूल के सामने आयोजित किया जा रहा है।ललित जैन ने बताया कि जिकड़ी भजन दगल में तेज सिंह इसरोती भूपेंद्र मालोनी पूजा डागुर जट्टारी पैड वादक मुरारी चौधरी भाग ले रहे हैं।