अधिक शराब पीने से एक की मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर कोतवाली थाना क्षेत्र के ब्रह्मचारी मोहल्ला निवासी टेकचंद बैरवा (वर्ष )की अधिक शराब के सेवन करने से मौत हो गई। वह शराब पीकर सो गया। मां ने जगाया तो वह मृत मिला। पत्नी पहले ही पति के शराब पीकर परेशान करने के कारण बच्चों को लेकर बहरोड़ रहने लग गई थी। वहीं पर सब्जी का ठेला लगाकर बच्चे पालती है मृतक के परिजन नरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक टेकचंद बुधवार सुबह ही शराब पीकर आया था। जो बाहर से एक कंबल भी लेकर आया। घर आते ही कंबल ओढकर सो गया था। वह शाम तक जगा नहीं। तब बुजुर्ग मां ने उसे उठाने का प्रयास किया। इसके बाद वह नहीं उठा तो उसे अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक हमेशा नशे में रहता था। जिसके कारण उसकी पत्नी अपने बच्चों को लेकर बहरोड़ चली गई थी। वहसब्जी का ठेला लगाकर बच्चों का लालन पालन करती है। मृतक की मां की पेंशन आती है।