31 जनवरी तक आयोजित होगा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

कोटपूतली-बहरोड़, 2 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 का आयोजन 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी 2025 तक होगा। वर्ष 2025 में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 की थीम ‘‘परवाह‘‘ है। इस दौरान जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। इस संबंध में जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
जिला कलक्टर के अनुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 के दौरान समस्त हितधारक विभागों, विभिन्न संस्थाओं एवं आमजन की सहभागिता से सड़क सुरक्षा संबंधी गतिविधियां और कार्यक्रम जारी हैं। 31 जनवरी 2025 तक जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 का आयोजन होगा। नियमित रूप से इन गतिविधियों की समीक्षा की जायेगी। जिला कलक्टर द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 के तहत संबंधित विभागों को वाहन चालकों और आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों की पालना की जागरूकता सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया गया है।
- ‘परवाह’ थीम का उद्देश्य
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण ने बताया कि इस अभियान की थीम ‘परवाह’ यानी एक-दूसरे की केयर करना है. चाहे पैदल चलने वाले हों या वाहन चालक, सभी को एक-दूसरे की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि, ‘हमारा उद्देश्य न केवल सड़क को सुरक्षित बनाना है, बल्कि जीवन बचाना भी है. इस माह जागरूकता और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
- अभियान के तहत कई गतिविधियां आयोजित की जाएगी
-दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में प्रभावी कार्रवाई.
-ओवरस्पीडिंग, नशे में वाहन संचालन, गलत दिशा में ड्राइविंग पर रोकथाम.
-हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग पर जोर.
-मोबाइल का वाहन संचालन के दौरान उपयोग न करने की प्रेरणा.
-मॉडिफाइड वाहन और ओवरलोडिंग पर कार्रवाई।
इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।
- भारत कुमार शर्मा






